
राजकुमारी मालवीय को मिला समाज गौरव सम्मान
राजकुमारी मालवीय को मिला समाज गौरव सम्मा
पिपरिया। योग शिक्षिका,समाज सेवी राजकुमार मालवीय को उनके उत्कृष्ट कार्यो को लेकर49वे समाज गौरव सम्मान के सम्मानित किया गया है। यू सी एम मीडिया मुम्बई सम्पादक उमेश मालवीय की चयन समिति ने राजकुमारी मालवीय को चयनित किया है। राजकुमारी मालवीय साल 2008 से पतंजलि योग संस्थान से जुड़कर समाज मे योग विद्या का शिक्षण दे रही है। उपलब्धि पर समाज अध्यक्ष हुकुम चंद मालवीय,विजय मालवीय,शक्ति मालवीय,हरि मालविय आदि समाजिक बन्धुओ ने शूभकामनाये दी है।