राष्ट्रीय बजरंग दल ने धार्मिक त्यौहार नवरात्र में फूहड़ कार्यक्रम के विरुद्ध सौपा ज्ञापन

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ मंगलवार को में जनसुनवाई के दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पिपरिया पहुंचे आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले फूहड़ कार्यक्रम का विरोध जताकर इन्हे सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने प्रशासन शासन से अपील की गई ।

 

 

 

 

ज्ञापन के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को भी अवगत कराया गया की शहर मे होने वाले छोटे बडे सभी गरबो पर प्रशासन और शासन का अंकुश आवश्यक हो भारतीय परिधान, संस्कृति और सभ्यता का पोषित समाज आज के दौर मे धार्मिक फूहड़ता का पर्याय  बनता जा रहा है ऐसे मे बहू बेटियों की अस्मिता खतरे मे है निकट समय में नवरात्री का पर्व आने वाला है जिसमे देवी आराधना के स्वरूप मे गरबा नृत्य लगभग हर पंडाल का आकर्षण केंद्र होता है ऐसे मे विधर्मीयो को अपने जिहादी मंतव्यो को सफल करने का अवसर गंगा जमुनी तहजीब के कारण मिल जाता है जो हमारी सनातन संस्कृति को तार तार कर देता है इस वेदना और चिन्ता को व्यक्त करते हुए हमारा संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल शहर के धार्मिक सौहार्द को सुरक्षित बनाये रखने के लिए प्रशासन से मांग की है इनकी मुख्य मांगो में देवी पांडालो का क्रमानुसार पंजीकरण, दर्शनार्थियो के लिए  दर्शन की पर्याय व्यवस्था, धार्मिक झांकिया पंडाल के सीमा क्षेत्र मे रहे, ध्वनि विस्तारक यन्त्रो का  धीमा स्वर पंडालो तक ही सीमित, गरवा नृत्यों के दौरान भेषभूषा मे अंग प्रदर्शन की अनुमति ना हो अंगप्रदर्शन, मादक सामग्री, नशैडियों को प्रत्येक समीतिया अपने स्तर पर चिन्हांकित कर पुलिस  को सूचित करे गरबा नृत्य के दौरान अन्य धर्मावलंबियो का प्रवेश पूर्णता निषेध, आराधना और दर्शन का समय निर्धारित, पूजन पंडालो के आसपास सुरक्षा बलो की तैनाती, तीव्र वाहन संचालन प्रतिबंधित, ध्वनि प्रदूषण पर रोक, आस्था और श्रद्धा के इन नवरात्रों पर शहर की फिजा दूषित ना हो जिसके कारण शहर की फिजा में शांति स्थापित हो सके ओर सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा की जा सके ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129