
संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 3 सितंबर से प्रारंभ कृषि उपज मंडी की हड़ताल का हुआ समापन कल से यथावत खुलेगी मंडी
पिपरिया- 3 सितंबर से कृषि उपज मंडी में मॉडल एक्ट के विरोध में व्यापारियों मजदूरों की अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का अंततः पांचवे दिन हुआ समापन मंगलवार से यथावत खुलेगी कृषि उपज मंडी।
मंडी सचिव राघवेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि- संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के पत्र 7/9 /2020 के अनुसार शासन द्वारा संयुक्त मोर्चा की मांगे माने जाने संबंधित आश्वासन दिए जाने के फल स्वरुप अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित किया गया है, अतः कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया में दिनांक 8/9 /2020 मंगलवार से समस्त कृषि उपज मंडी की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जावेगी।
मजदूरों व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के संपन्न होने के साथ ही कृषि उपज मंडी में किसान अपनी फसल को विक्रय करने हेतु कृषि उपज मंडी में ला सकते हैं कृषि कार्य कल से यथावत प्रारंभ हो जाएगा।