
खापा कला से पकड़ा है एक लाख 14 हजार का जुआ आधा दर्जन आरोपी हिरासत में
पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पिपरिया।बनखेड़ी थाने के ग्राम खापाकला में पुलिस ने दबिश देकर बड़ा जुआ पकड़ा है। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया गांव में जुआ फड़ चलने की शिकायतें मिल रही थी एसपी संतोष गौर के निर्देशन पर टीम गठित किए जाने के बाद रविवार रात खापा कला गांव में दबिश दी गई। मौके पर जुआ खेलते करीब आधा दर्जन जुआरियों को हिरासत में लेकर फड़ से 1 लाख ₹14000 की राशि जप्त की गई है। एसडीओपी ने बताया इसमें चार गाडरवारा जुआरी एवं दो स्थानीय जुआ खेलते पकड़ाए हैं। दबिश की भनक लगते ही बनखेड़ी मालन वाडा क्षेत्र का जुआ फड़ चलाने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो कार भी जब्त की है। एसडीओपी ने कहा जुआ फड़ अनैतिक कार्यों को पुलिस अनुभाग में नहीं चलने दिया जाएगा। आगे भी शिकायतें मिलने पर कार्यवाही जारी रहेगी। दबिश के दौरान बनखेड़ी पुलिस को इसकी भनक नहीं लगने दी गई स्टेशन रोड थाने के आरक्षक रवीश बोहरे सहित चालक एवं आरक्षकों की इस बड़ी कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका रही। बनखेड़ी थाने के एसआई राहुल डावर समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही करने में जुटे रहे।