
ऑनलाइन सेल्फी विथ गणेश प्रतियोगिता का हुआ पुरूस्कार वितरण
ऑनलाइन सेल्फी विथ गणेश प्रतियोगिता का हुआ पुरूस्कार वितरण⊇
पिपरिया। (PASA ) पिपरिया ऑल स्टूडेंट एसोसिएशन द्वारा फेसबुक पर ” सेल्फी विथ गणेशा” ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
28 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
जिसका रविवार को सिविल अस्पताल परिसर के सामने शिव मंदिर में पुरुष्कार वितरण का साधारण रूप में आयोजन किया गया ।
फेसबुक पर PASA के पेज पर पोस्ट सेल्फी में सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले 3 विजेताओ को प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।
प्रथम 3 विजेताओ में
पहला स्थान – ओजस रघुवंशी (₹5000/- नगद एवं प्रमाण पत्र)
दूसरा स्थान – हर्षा शर्मा ( 2100/- नगद एवं प्रमाण पत्र)
तीसरा स्थान – श्रेयांश भार्गव ( 1000/- नगद एवं प्रमाण पत्र )
साथ ही अन्य 6 अन्य प्रतिभागियों को भी विभिन्न वर्ग में सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
जिसमे
मास्क सेल्फी के लिए – (कनिष्का-रुद्रांश परसाई)
सुंदर गणेश प्रतिमा के लिए -(यश अग्रवाल)
सबसे छोटी प्रतिभागी- (आर्ची पटवा),
सबसे क्यूट सेल्फी- (अदिति राजपूत)
स्माइल सेल्फ़ी – (रुद्रांश चांडक )
,सबसे ज्यादा उम्र के प्रतिभागी – जितेंद्र भार्गव बनखेड़ी रहे।
कार्यक्रम में पासा के हर्षित शर्मा,हरीश गोस्वामी, कुमुद मांधन्या, अरविंद निगम समेत अमृत सेवा समिति के सुखदेव कालोटी, पंडित कटारे, वीरेंद्र ठाकुर ,उदय राजपूत, आजतक प्रजापति आदि मौजूद रहे ।