
बिधिक सेवा समिति ने निशुल्क पैरवी के लिए अधिवक्ताओ के नाम घोषित किये
पिपरिया। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा समिति ने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की निशुल्क पैरवी के लिए अधिवक्ताओं के नमो की घोषणा कर दी है। तहसील विधिक सेवा समिति ने पिपरिया पचमढी कोर्ट के लिए चार चार अधिवक्ता मनोनीत किये गए है।
पिपरिया कोर्ट के लिए अधिवक्ता कमलेश पुरविया,दिनेश मौर्य,केके शर्मा और राजेंद्र सराठे एवं पचमढी के लिए अधिवक्ता संजय लिडवानी,दंगल सिंह, सत्येंद्र जायसवाल और प्रदीप राजौरिया को तहसील विधिक सेवा समिति ने निशुल्क पैरवी के लिए मनोनीत किया है।