शहीद भगत सिंह शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
(विशेष संवाददाता दीपेश पटेल जिला नर्मदा पुरम)
शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा प्रचार डॉ एस के मेहरा की अनुमति एवं निर्देशानुसार और छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीमती आरआर राठौर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया इस उद्देश्य से क्योंकि नशा वह जहर है जिससे व्यक्ति अकेला मौत का शिकार नहीं होता ,बल्कि सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है , इसीलिए यह एक सामाजिक बुराई है नशीले पदार्थों के सेवन से शारीरिक मानसिक आर्थिक हानि से समस्त परिवार प्रभावित होता है मादक पदार्थों के अंतर्गत सामान्यतः शराब गांजा भांग अफीम जर्दा गुटखा तंबाकू हुक्का सिगरेट चरस आदि आदि , युवा शक्ति जो देश के कर्णधार हैं मादक पदार्थ से अधिक प्रभावित हो रहे हैं इसलिए जागरूकता रैली में नारे लगाए गए छोड़ दो छोड़ दो नशे की आदत छोड़ दो ,बीड़ी पी कर खास रहा है मौत के आगे नाच रहा है, काम का ना काज का नशा दुश्मन जान का, पिटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी अपने तेवर ,,पिपरिया के शासकीय रामनारायण अग्रवाल स्कूल मैं पहुंचकर छात्रा इकाई द्वारा नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया विद्यालय के प्राचार्य महोदय से पूर्व अनुमति प्राप्त की गई थी नुक्कड़ नाटक की समाप्ति के बाद कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई छात्रा इकाई के लिए महत्वपूर्ण रहा विद्यालय के एसएस ठाकुर मनीष जैन शिक्षिका अर्चना कहार सुरेश पटेल ज्ञानेंद्र विजय मांझी शिक्षिका प्राची शिक्षिका अल्पना रघुवंशी सभी का आत्मीय सहयोग प्राप्त हुआ एवं सभी विद्यालय परिवार ने छात्राओं के कार्यक्रम की सराहना की समस्त विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ नुक्कड़ नाटक का आनंद उठाया छात्रा इकाई की मनीषा लोधी द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया महाविद्यालय से श्रीमती कविता नामदेव एवं नंदलाल अहिरवार का सहयोग प्राप्त रहा छात्राओं में कुमकुम, किरण ,रुखसार ,अंजलि, रागिनी ,सुरभि ,महिमा ,हर्षिता, निकिता ,तुलसी का विशेष सहयोग प्राप्त रहा महाविद्यालय प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार ने छात्रा इकाई के कार्यों की प्रशंसा की।