रामनगर कालोनी में युवक के सिर पर लठ्ठ से किया वार, नशे के लिए पैसे मांग रहा था आरोपी
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कॉलोनी निवासी एक युवक के सर पर नशेड़ी युवक ने लट्ठमार कर घायल कर दिया जिसकी शिकायत स्टेशन रोड थाने में दर्ज कराई गई है थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी 23 वर्षीय हरिनारायण उर्फ राजा पिता बबलू कहार ने शिकायत दर्ज कराई है की यह सालीचौका से पिपरिया अपने घर जा रहा था तभी काली मंदिर रामनगर कालोनी में राकेश पटेल ने रोका और पैसे मांगने लगा पैसे देने के लिए मना किया तो सिर पर लठ्ठ से वार कर घायल कर दिया पास में रखे पैसे भी छुड़ा लिए फरियादी की उक्त शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 294 323 506 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश की जा रही है।