
आमला में मिले फिर 4 नए कोरोना पॉजिटिव। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा लोग सोशल डिस्टेंस के नियमों का नहीं कर रहे पालन
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
आमला। नगर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं आज फिर 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे लोगो में हड़कंप मच गया। फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे और सोशल डिस्टेंस के नियमो को ताक पर रखकर घूम रहे हैं।
प्रशासन लगातार लोगो को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा हैं।
आज भीमनगर वार्ड नंबर 14 में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, और गोविंद कॉलोनी में भी 2 संक्रमित मिलने की जानकारी मिली है।
भीमनगर में एक रेलकर्मी और एक अन्य युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासनिक अमला हरकत में आया और उक्त व्यक्ति के घर पहुंचा।
नायब तहसीलदार सृष्ठी डेहरिया ने जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संक्रमित व्यक्ति को क्वारेंटाइन करवाया। साथ में नगरपालिका सी एम ओ और ब्लॉक मेडिकल आफिसर अशोक नरवरे , पटवारी मोहबे , नगरपालिका कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, कोटवार आदि उपस्थित थे।
उक्त एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया। और बास बल्ली लगाकर बेरीकेडिंग की गई। तथा लोगो की आवाजाही प्रतिबंधित की गई और आस पड़ोस के लोगो को सावधानी बरतने की सलाह दी गई।