
अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर ट्रेक्टर ट्राली हुई जप्त
पिपरिया- प्रशासन द्वारा लगातार अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी है इसी संबंध में ग्राम बनवारी से अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर ट्राली को खनिज विभाग द्वारा जप्त कर स्टेशन रोड थाने में खड़ा किया गया है।
स्टेशन रोड थाना उपनिरीक्षक रमेश नागले ने बताया कि -थाने में जप्त ट्रैक्टर एवं ट्राली क्र. Mp05 8336 के चालक सीताराम पिता नर्वदा गुर्जर निवासी रैपुरा एवं मालिक रामसुख पिता अटलसिंह निवासी पर अवैध रेत परिवहन करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
इन लोगो पर सार्वजनिक संपत्ति निवारण 1984 की धारा 3 के अंतर्गत 379 का केस दर्ज कर फ़ाइल को जिला खनिज विभाग पहुचा दिया गया है।