
बाढ पीड़ितों की हर संभव मदद के उद्देश्य से भाजपा पदाधिकारियों का ग्रामों में लगातार जारी सघन दौरा
पिपरिया- क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पिपरिया विधानसभा के ग्रामों का सघन दौरा कर लोगों का हालचाल जाना साथ ही बाढ़ में हुए नुकसान को लेकर किसानों व लोगों को ढाढस बंधाया।
ग्राम खापरखेड़ा , साँड़ियां, सुरेला किशोर, कांठी, बुधनी का दौरा किया एवम भीषण बाढ़ से फसलों मकानों को हुए नुकसान का जायजा लिया गया ।
अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बौरासी एसडीओपी शिवेन्दु जोशी भी साथ में उपस्थित रहे।
साथ ही ग्राम के लोगों के बाढ़ में हुए नुकसान का सर्वे कर तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के लिये राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनीत सिंह नागपाल, पिपरिया नगर अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पवन बालिया, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खूबचंद रघुवंशी, अनिल साहू, गुलाब सिंह बैंकर, मनोज पाल, राजेश मिश्रा, नागेश शुक्ला , मनोज कड़ैया, दिलीप पटेल्,प्रदीप पटेल, बलदेव सिंह राजपूत, ललित विश्वकर्मा आदि सभी भाजपा परिवार सहित क्षेत्रीय जनों एवम राजस्व व पंचायत विभाग के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही ।