
एकल अभियान के तत्वधान में चल रहे एकल विद्यालय के आचार्य एवं संघ प्रमुखो का क्षमता विकास वर्ग में उदघाट्न
एकल अभियान के तत्वधान में चल रहे एकल विद्यालय के आचार्य एवं संघ प्रमुखो का क्षमता विकास वर्ग में उदघाट्न सत्र पधारे अंचल समिति अध्यक्ष अरविंद माथंकर एवं अंचल महिला समिति की सदस्य श्रीमति सीमा चोरियां एवं अंचल कार्यालय प्रभारी विवेक राठौर के मार्गदर्शक में वर्ग बैठक का शुभारंभ किया गया।
एवं श्रीमति सीमा चोरियां दीदी के प्रथम सत्र में आरोग्य के विषय पर सभी आचार्य एवं संच प्रमुख व सभी अंचल टीम को मार्गदर्शन किया इसी के बीच अंचल समिति के सदस्य ओकेश नाईक भी प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित रहे, अंचल से अंचल अभियान प्रमुख कमलेश यदुवंशी प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रूपेश बिस्नड्रे, गतिविधि प्रमुख मोहन बिहारी अंचल कार्यालय प्रमुख सतीश पडोले आदि सभी संच प्रमुख मौजुद रहें।