चोरों को एटीएम और दुकान से नहीं मिला कुछ तो होटल से चुराए गुलाब जामुन और चिल्लर, एसडीओपी ने घटनास्थल पर जाकर किया मुआयना
बनखेड़ी। नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी नगर में लगातार चोरियां बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस चोरी की घटनाओं से अभी तक चेती नही है। वही सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने डीसीबी बैंक के एटीएम सहित तीन जगहों के ताले तोडे गए जिससे नगर में हड़कंप मच गया है। चोरों द्वारा ताला तोड़ने से पहले डीसीबी बैंक के सीसीटीवी कैमरे की दिशा भी बदली गई। बता दें कि नयाखेड़ा तिराहे पर जहां पुलिस की गश्त होती है वहां से एटीएम महज ही कुछ दूर पर है जहां से चोरों ने रात 12:30 बजे से रात 3 बजे तक वहां चहल कदमी करते रहे। वहीं नयाखेड़ा चोराहा स्थित मनोज पटेल की चाय नाश्ते की दुकान में ताला तोडकर दौ सौ रुपये की चिल्लर और गुलाब जामुन ले गये। वहीं तीसरी घटना बनखेडी मेन मार्केट मे स्थित पटेल काम्प्लेक्स की बूट हाउस की दुकान का ताला लगभग 3:30 बजे तोडा गया। हालांकि चोरों को यहां से कुछ हाथ नहीं लगा।
पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल
बनखेडी की पुलिस कितनी मुस्तैद है ये इस बात से पता चलता है कि जहां रात को पुलिस की गस्त प्रभावी होती है। वहां से ये ताले टूटने वाली दुकाने और बैंक की दूरी सौ मीटर से ज्यादा नहीं है। यदि पुलिस नजरे भी घुमाती या आने जाने वाले लोगों से पूछताछ भी करती तो चोरों को घटना का अंजाम देना मुश्किल होता। डीसीबी बैंक के ब्रांच मैनेजर वरुण फरसोइया ने बताया कि एटीएम शाम को सात बजे तक ताला लगा देते हैं। चोरों ने एटीएम का ताला तोडा लेकिन चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए।
हालांकि चोरी की घटना से डीसीबी बैंक कर्मियों ने बनखेड़ी पुलिस को रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। वही चोरी की वारदात को देखने के लिए पिपरिया पुलिस एसडीओपी ने भी घटना का मुआयना कर बनखेड़ी पुलिस को सख्त जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।