
प्रशासन की निगरानी में हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन, घर में ही विधि विधान से दी गणपति बप्पा को विदाई
पिपरिया। मंगलवार को गणेश महोत्सव का विधि विधान से समापन हो गया घरों में विराजे गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को नागरिको ने घरों में ही विधि विधान से विसर्जित किया। वही अनेक लोगों ने प्रशासन द्वारा तैयार विसर्जित वाहनों में अपनी-अपनी प्रतिमाओं को ला कर रखा । एसटीएम नितिन टाले के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए व्यापक प्रबंध किए । अनेक वार्ड में स्थान चयनित कर ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा किया गया ताकि आसपास के नागरिक अपनी-अपनी गणेश प्रतिमाओं को ट्रॉलियों में लाकर रख सके। और उन्हें साड़ियां घाट ले जाकर प्रशासन की निगरानी में विधि विधान से विसर्जित किया जा सके। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद प्रजापति ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए दल गठित कर वाहनों पर उनकी ड्यूटी लगाई प्रतिमाओं को ससम्मान मां नर्मदा नदी में विसर्जित करने के निर्देश दिए।
अनेक नागरिकों ने घरों में ही पूजन अर्चन कर गणपति बप्पा मोरिया अबकी बरस तू जल्दी आ जयकारे लगाते हुए इस धार्मिक पर्व केअनुष्ठान को पूरा किया। तहसीलदार राजेश बोरासी का कहना था कोरोना के बीच नागरिकों ने पूरे समर्पण और सहयोग के साथ पारंपरिक रूप से गणेश पर्व मनाया प्रशासन की अपील पर अनेक परिवारों ने घर में ही गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया। कुछ लोगों ने सांडिया घाट प्रतिमाएं ले जाने प्रशासन द्वारा आवंटित वाहनों का उपयोग किया। यह समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।