
नगरपालिका ने जनता से की अपील गणेश प्रतिमाएं विषर्जन हेतु प्रशासन को सौपे पूर्ण विधि विधान से किया जाएगा विषर्जन
ओकेश नाइक बैतूल:-
कोरोना 19 संक्रमण के चलते आमला नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर वार्ड में नगर पालिका कर्मचारी द्वारा ड्यूटी रखिए आमला नगर पालिका हर वार्ड में मूर्ति प्रतिमा जमा कर बाद में मूर्ति विसर्जन नदी में ले जाकर कर दिया जाएगा आमला सभी वार्डों में नगर पालिका द्वारा स्थान बनाए गए हैं एवं सभी से निवेदन किया गया कि वहां पर नगर पालिका द्वारा ट्रैक्टर मैं मूर्ति जमा कर एक साथ सभी मूर्तियों का विसर्जन नगर पालिका द्वारा किया जाएगा कोरोना महामारी संक्रमण अधिक विशाल रुकना ली इसी के चलते प्रशासन द्वारा यह कदम उठाए गए और सभी से निवेदन है की घर पर या नगर पालिका द्वारा जो व्यवस्था की गई उसका सहयोग करे।