
2 सितंबर से रोड पर दौड़ेंगी पिपरिया भोपाल मार्ग की बसें
पिपरिया–यात्री परिवहन को पटरी पर लाने कल दिनांक02सिप्तम्वर से चलेंगी पिपरिया भोपाल मार्ग की बसें।
म.प्र.ट्राँसपोर्ट बर्कर्स फेडरेशन इंटक प्रदेश महासचिव प्रवेश मिश्रा ने वताया कि- यद्यपि म.प्र.सरकार ने टैक्स माफी सहित बस संचालकों एवं स्टाफ की कोई मांग पूर्ण नहीं की है।फिर भी जन एवं कर्मचारी हित में हम धीरे धीरे बस संचालन प्रारंभ कर रहे हैं, पर हमारी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
देश के सभी उद्योग धंधे, व्यवसाय प्रारंभ होने और इतवार का भी लाँकडाउन खत्म होने पर भी यात्री बसों का स्टाफ और संचालक वेरोजगार हैं,परिवार के भरण पोषण का भी संकट है,वहीं यात्रियो की कम संख्या से भी परेशान है।
श्री मिश्रा ने कहा कि -हमने बस संचालकों से निवेदन किया है कि धीरे धीरे बस संचालन प्रारंभ करें।
इसी कृम मे 02 सितंबर को पिपरिया से भोपाल पवनपुत्र बस प्रात:8.15 बजे पिपरिया से भोपाल जायेगी अन्य बसें भी भोपाल होशंगावाद के लिये जावेगी एवं आयेंगी।
भोपाल होशंगावाद से भी कुछ बसें पिपरिया आयेंगी।छिन्दवाडा,पचमढ़ी, गाडरवारा मार्ग के संचालकों से भी चर्चा जारी है।