मंडल रेल प्रबंधक नागपुर द्वारा स्टेशन सलाहकार समिति बैतूल की वर्चुअल बैठक आयोजित
मंडल रेल प्रबंधक नागपुर द्वारा स्टेशन सलाहकार समिति बैतूल की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमे आमला ,बैतूल , मुलताई,घोड़ाडोंगरी के स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यगण शामिल हुए,रेल मंडल प्रबंधक नागपुर एडीएन आमला , एडीएन बैतूल एवं रेलवे से संबंधित अधिकारियों कमर्शियल इंस्पेक्टर सुनील पंत की उपस्तिथि में बैठक संपन्न हुई आमला स्टेशन की समस्याओं को लेकर रेल सलाहकार समिति के सदस्य गुणवंत सिंह (बबलू) चड्डा एवं अधिवक्ता शिवपाल उबनारे ने आमला की समस्याओं को लेकर रेल प्रबंधक एव वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अवगत कराया इसमें प्रमुख रूप से आमला स्टेशन से रेलवे हॉस्पिटल के सामने से रेलवे स्टेशन तक की रोड जो अत्यंत खराब हो चुकी है के पुर्निर्माण करने अथवा अन्य एजेंसियों के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य को करने के लिए एनओसी की मांग की गई ताकि क्षेत्रीय विधायक ,सांसद के सहयोग सेे रोड के चौड़ीकरण के साथ निर्माण हो सके एव रोड़ की देख रेख एवं मेंटनेस की अनुमति नगर पालिका को देने , स्थानीय रेलवे खेल मैदान में मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जावे या उसके निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन को मैदान में निर्माण की एनओसी दी जाए एवं देखरेख के लिए नगरपालिका को अनुमति प्रदान की जाए ,साई मंदिर के पास रेलवे पुल जो कई वर्षो पुराना है जीर्ण शीर्ण हो गया के पुननिर्माण,रेलवे स्टेशन के पास नगर की मुख्य। सड़क होकर जाती है रोड के किनारे से रेलवे की जमीन को दुकानों के लिए लीज पर स्थानीय लोगो को एवं रेल कर्मचारियों के पुत्रों को व्यवसाय के लिए दी जाए साथ ही रेलवे की जमीन पर बाजार लगाने की अनुमति दी जाए जिससे लोगो को रोजगार और रेलवे को राजस्व प्राप्त होंगा ट्रेनों के आवागमन की सूचना के लिए प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड ,एवं कोच की जानकारी के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड ,प्लेट फार्म पर पीने के पानी के लिए वाटर कूलर ,शेड का निर्माण शौचालय का निर्माण ,फूट ओवर ब्रिज का विस्तार नगर के दूसरी फिल्टर प्लांट बड़ाई चाल की और सहित अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई । इस पर रेल अधिकारियों के द्वरा अधिकांश मांगो पर सहमति प्रदान की गई कुछ बिंदुओं के निराकरण हेतु एव अनापत्ति प्रमाण पत्र के विषय मे पत्राचार का आश्वाशन दिया गया ।