
सिवनी हाइवे पुल से 36 घंटे बाद शुरू हुआ यातायात।
शकील नियाज़ी
पिपरिया। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश बरगी डैम से नर्मदा नदी में छोड़े गए पानी की वजह से इस साल नर्मदा नदी उफान पर रही बीती 29 अगस्त की रात 15मीटर ऊंचे पुल पर पानी पहुंच गया। इसके चलते पिपरिया बरेली हाईवे मार्ग सांडिया के सिवनी पुल पर से आवागमन प्रशासन ने बंद कर दिया था। सांडिया चौकी प्रभारी प्रकाश राजपूत ने बताया सोमवार 4:00 बजे से पिपरिया बरेली से वाहनों का आवागमन पुल से प्रारंभ करा दिया गया है। पुल पर पानी आने पर एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी शिवेन्दू जोशी के निर्देश पर पुल से आवागमन तत्काल रोक दिया गया था। नर्मदा नदी से सिवनी पुल से पानी कई फीट नीचे उतरने पर पुल का निरीक्षण करने और सुरक्षा के सभी एहतियात बरतने के बाद वाहनों के आवागमन को हरी झंडी दी गई। इस दौरान पुलिस स्टाफ से कल्लू धुर्वे सहित ग्राम पंचायत प्रशासनिक अमला पुल के दोनों तरफ मौजूद रहा। गौरतलब हो कि लगातार बारिश से पिछले 2 दिन में ढाई सौ एमएम बारिश होने से नदी नाले डैम सभी उफान पर रहे। भीषण बारिश के बावजूद यह उल्लेखनीय बात रही कहीं कोई बड़ी दुर्घटना जनहानि से लोगों को नहीं जूझना पड़ा । जय माता दी समिति के संदीप शर्मा ने बताया इस साल बारिश में नर्मदा नदी सिवनी पुल से करीब 7 फीट ऊपर तक बहने लगी जिससे सभी घाट डूब गए वही रिहायशी क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया कच्चे मकानों को नुकसान हुआ। वहीं डूब क्षेत्र के रहवासियों को स्थानीय स्कूलों धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया अब स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है जनजीवन सामान्य हो चला है।