
भगवान बालकृष्ण लाल जी ने किया जल-विहार – मंदिर में ही बनाया प्रतीकात्मक तालाब
भगवान सिंह राजपूत पिपरिया।
नगर के प्राचीन बड़े मन्दिर में डोल ग्यारस उत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। मंदिर प्रांगण में ही प्रतीकात्मक तालाब बनाकर भगवान बालकृष्ण लालजी को जल विहार कराया गया।
कोरोना महामारी के चलते बड़े मंदिर का डोल (विमान) इस वर्ष नहीं निकाला गया। मंदिर के महंत पवनसुत दासजी ने विगत दिनों ही मंदिर से डोल न निकलने की जानकारी दी थी। शनिवार की शाम मंदिर में भगवान बालकृष्ण लालजी का विशेष श्रृंगार कर पूजन- आरती हुई। उसके पश्चात मंदिर में ही प्रतीक स्वरूप एक छोटे तालाब को बनाया गया। जिसमें भगवान बालकृष्ण लालजी को जल-विहार कराया गया। भक्तों ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। कोरोना और भारी बारिश ने वर्षों पुरानी डोल ग्यारस पर भगवान के जलविहार और डोल भ्रमण की परंपरा को प्रभावित कर दिया।