सड़क नही होने से बारिश में परेशान हथवास के नागरिक

पिपरिया। नगर से सटे हथवास की सीताराम कॉलोनी के नागरिक मुख्य मार्ग तक सड़क मार्ग नही होने से परेशान है। भारी बारिश के दौरान आवागमन की मुश्किलों और बढ़ गई है। कीचड़,गन्दगी के बीच लोग निकलने को मजबूर है। बारिश में जहरीले कीड़े यह वहां पानी मे पनपते है जो लोगो के लिए खतरा बने रहते है।

कॉलोनी के मिश्री अहिरवार, टीकाराम अहिरवार,ख्याली दादा,रामभरोसे, विनय,नरपत,रज्जू,बसन्त,देवेंद्र,विरजेश,लोकेश सहित कॉलोनो वासियों ने ग्राम पंचायत,जनपद सीईओ से जनहित में सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129