
प्रभारी प्रचार्य तत्काल निलंबित करने के निर्देश.26 शिक्षकों का 3-3 दिन का वेतन काटने के निर्देश
मुरैना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले ने शनिवार को शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठौरा कला का 3.30 बजे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय समय से पहले बंद होना पाया गया। रिकार्ड परीक्षण में पाया कि विद्यालय में 28 शिक्षक दर्ज है। जिला सीईओ ने तत्काल 28 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।जिसमें प्राचार्य डा. एस एस तिवारी और प्रभारी प्राचार्य आनंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वही 26 शिक्षकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
जिसमें उच्चस्तर माध्यमिक शिक्षक वर्षा चौधरी, धर्मवीर वर्मा, मनोज, धीरेंद्र सिंह कुशवाह, संजय कुमार गोयल, निहारिका शर्मा, तारकेश्वरी, प्रयोगशाला शिक्षक निलय तोमर, महेश कुमार गोयल, श्री राजपूत, माध्यमिक शिक्षक शैलेंद्र शर्मा, योगेंद्र शर्मा, शिवराज जयंत, चंद्रप्रकाश, राम किशोर शर्मा, माध्यमिक शिक्षक उमा राठौड़, सोनू आर्य, राजकुमार बिचौलिया, ममता तिवारी, उच्च श्रेणी शिक्षक अशोक शर्मा, रामसेवक शर्मा, भृत्य राजेंद्र, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक प्रदीप सिंह राजपूत, एलडीसी राजीव सिंह राजोरिया, संतान पालन अवकाश गिरिजा शाक्य, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक ममता नरवरिया का 3-3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।