
छावनी ओषधालय की टीम ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
पचमढी। छावनी औषद्यालय के तत्वाधान में नालन्दापुरम् पचमढ़ी स्वास्थ्य जांच शिविर अयोजिय किया गया। सीईओ अखिल बिहारी दास के निर्देशन मे बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईयां वितरित
की गई। छावनी औषधालय आर एम ओ डाँ. तरुण दुबे ने बताया कि लगभग १२० बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे कुछ बच्चे एनीमिक (खून की कमी), कुछ हेलमिन्थियसिस् (कृमि), कुछ रायनाइटिस् आदि रोगों के लक्षण के बच्चे मिले।, जिनको यथोचित् दवा वितरित की गई । मेडिकल टीम मे डाँक्टर के साथ ड्रेसर प्रमोद बान एवं सहयोगी नरेश गुजर थे । नालन्दा टोला की जनता ने इस कार्य मे भरपूर सहयोग किया । स्थानीय निवासी घनश्याम मालवीय ने बेठक व्यवस्था मे सहयोग प्रदान किया ।