
ओएलएक्स ऑन लाइन बाइक खरीदी में धोखाधड़ी का शिकार हुआ युवक, सैनिक बनकर ऐठे 23 हजार,थाने में दर्ज कराई शिकायत
डेली ब्लास्ट ब्रेकिंग
डेली ब्लास्ट,पिपरिया
आन लाइन ओएलएक्स पर बाइक बेचने के विज्ञापन को देख आदिवासी अंचल का एक युवक झांसे में आ गया। बाइक का सौदा 27 हजार में हुआ और बातो बातों में विज्ञापनदाता ने युवक से23 हजार किश्तों में बैंक खाते में जमा करा लिए लेकिन बाइक की डिलेवरी आज तक नही हो पाई। गुरुवार को जामुनढोंगा निवासी संतोष पिता रामसिंह मवासी ने धोखाधड़ी होने का शिकायती आवेदन स्टेशन रोड थाने में दिया है। संतोष ने बताया कि ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन राजस्थान के विश्वनाथ नामक युवक ने दिया था उसने परिचय सेना का दिया था। विश्वनाथ ने योजनाबद्ध तरीके से बाइक खरीदी के लिए सभी दस्तावेज संतोष से वाटसएप के माध्यम से बुलवा लिए और बाइक की कीमत जमा करने एक बैंक खाता कैलाश चौधरी के नाम भेज दिया। संतोष ने बताया कि पहले 3 हजार रुपए जमा किए उसके बाद तीन बार में 20 हजार की राशि और जमा की। लेकिन बाइक की डिलेवरी आज तक नही भेजी गई। संतोष का कहना है कि विश्वनाथ ने स्वयं को इंडियन आर्मी पार्सल कार एवं बाइक ट्रांसपोर्ट सर्विस का कर्मचारी बताया था जिसके चलते वह विश्वास में आकर राशि बैंक खाते में जमा कर चुका है। संतोष ने पुलिस से मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।