
व्हिप ने साजिद रशीदी के बयान की निंदा की,सौपा थाने में ज्ञापन
पिपरिया। विश्व हिंदू परिषद ईकाई पचमढी ने आल इंडिया इमाम कौंसिल अध्यक्ष साजिद रशीदी के राम मंदिर के संदर्भ में पिछले दिनों दिए गए बयान की निंदा करते हुए थाना प्रभारी पचमढी कर नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में कहा गया है साजिद रशीदी ने मंदिर गिराकर फिर मस्जिद बनाने की बात कही है इस से भावनाएं आहत हुई वही कोर्ट की अवमानना भी हुई है। व्हिप प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने रशीदी के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की है।