
किसानों की समस्या हल नही होने पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ करेगा आंदोलन
पिपरिया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की बैठक पिपरिया ब्लॉक के गाड़ाघाट में आयोजित हुई। केंद्र सरकार के 3 कृषि विरोधी अध्यादेशों, जिनमें समर्थन मूल्य को खत्म कर, प्राइवेट खरीदी को बढ़ावा देने के प्रयास,सरकार के स्वयं के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जिम्मेदारी से बचने के प्रयास,उद्योगपतियों बड़े व्यपारियों के लिए स्टॉक लिमिट खत्म करने,एवं छोटे किसानों को मजदूर बनाने वाली कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने वाली नीतियों के खिलाफ विचार विमर्श कर इसका पुरजोर विरोध का निर्णय लिया गया। डीज़ल के दाम बढ़ने के कारण खेती की लागत बढ़ने,कर्जमाफी के वादे के पूरा ना होने,गेंहूँ का बोनस ना मिलने, सहकारी समितियों से खाद उर्वरक ना मिलने पर किसानों की आर्थिक स्थिति भयावह होने को लेकर सरकार का ध्यान दिलाने के लिये,आगामी सितंबर माह में योजनाबद्ध आँदोलन,अनशन की योजना बनाई गई।
बैठक के उपरांत र जिला अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी के बड़े भाई दुर्गेश जी चौधरी के असमय निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पहलवान सिंह गुर्जर,भूपेंद्र सिंह तोमर,हरवेंन्द्र पटेल,शिवराज राजोरिया,जितेंद भार्गव,सतीश रघुवंशी,बलराम दुबे,सुरेंद्र बोहरे,राजकुमार जी जुदेव सहित अन्य दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहें।