
आमला में 15 अगस्त पर्व बड़ी सोहद्रता से मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ के अवसर पर आमला स्थित शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालयों में सादगी पूर्ण तरीके से आयोजन किया गया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क भी उपयोग किया गया आयोजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई आमला जनपद कार्यालय श्रीमती लता राजू देशमुख ने ध्वजारोहण किया इसके अलावा नगर पालिका आमला सीएमओ बीएल पवार जी द्वारा किया गया जल संसाधन विभाग विभाग एसडीओ मनोज चौहान द्वारा किया गया तहसील कार्यालय आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ जी द्वारा किया गया हर्ष एवं उल्लास की कमी कोरोना महामारी के चलते एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने हेतु जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया जय हिंद
ओकेश नाईक