पुलिस विभाग की कुचबंदिया मोहल्ला में अवैध शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ स्टेशन रोड थाने द्वारा पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरुकरण सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया अजय वाघमारे एवं स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन तथा थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस बल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
आज सुबह -सुबह कुचबंदिया मोहल्ला इतवारा बाजार में अवैध शराब महुआ हाथ भट्टी शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 120 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी शराब कीमती लगभग 12000 हजार रुपये व 1200 किलो महुआ लहान कीमत लगभग 60 हजार रुपये कुल मशरूका लगभग 72 हजार रुपये को थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा जब्त किया गया अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वालों के विरुद्ध 15 प्रकरण दर्ज किए गए ।
समस्त कार्यवाही में एसडीओपी पिपरिया अजय वाघमारे, थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता विल्सन, उपनिरीक्षा राहुल डाबर, राहुल पटेल, सुरेश चौहान, प्रधान आरक्षक उपेंद्र दुबे, साजिद अली, राजकुमार धाकड़,आरक्षक नरेश मालिक सतीश पटेल राधेश्याम, रामाधार, मनोज करोचे के साथ सैनिक खडगराम राधेलाल, लीलाधर आदि बल द्वारा इस कार्यवाही विशेष योगदान रहा ।