
छिन्दवाड़ा- धर्म टेकडी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का आरोपी धराया, पचास हजार से ज्यादा का माल बरामद।
दीपक सोनी की रिपोर्ट
छिन्दवाड़ा शहर के कुंडीपुरा थाना अन्तर्गत आने वाली धर्म टेकडी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चोरी का आरोपी धराया, हजारो का माल बरामद। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी डॉ बालकृष्णअकोदिया निवासी पीजी कॉलेज कैंपस धर्म टेकरी ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की रक्षाबंधन के त्यौहार में वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर उज्जैन घर में ताला लगा कर गए थे जो वापस आकर देखे कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे हुए गैस का सिलेंडर, सैमसंग मोबाइल तथा कुछ नकदी रुपए अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है की रिपोर्ट पर चौकी धर्म टेकड़ी में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कुंडीपुरा के मार्गदर्शन में गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बड़ी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए गए, साइबर सेल तथा घटनास्थल के संदेही के फिंगरप्रिंट की सहायता से पूर्व के बदमाशों से घटनास्थल पर लिए गए फिंगरप्रिंट के मिलान किए गए जो पूर्व के चोरी का आरोपी संजय उर्फ संजू पिता दिलीप यादव उम्र 25 साल निवासी इंदिरा नगर पानी टंकी के पास धर्मटेकड़ी थाना कुंडीपुरा तथा अन्य संदेही से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो पूर्व की चोरी का आरोपी संजय उर्फ संजू पिता दिलीप यादव उम्र 25 साल निवासी इंदिरा नगर पानी की टंकी के पास धर्म टेकरी थाना कोठीपुरा ने दिनांक घटना समय को डॉ बालकृष्ण अकोदिया के घर से दिनांक 4,5/08/20 की दरमियानी रात्रि को गैस सिलेंडर तथा सैमसंग मोबाइल J7 तथा नकदी पैसे कुल जुमला ₹50 हजार रुपये का चुराना बताया जो आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त चोरी की घटना को केवल 48 घंटों में ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के निर्देशन में धर्म टेकरी पुलिस के द्वारा खुलासा कर चोरी गया माल बरामद कर आरोपी को पकड़ कर जेल दाखिल किया गया इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र भगत सहायक उपनिरीक्षक रेखा सिंह ठाकुर आरक्षक इंद्रजीत ठाकुर आरक्षक दुर्गेश आरक्षक संतोष पटले की मुख्य भूमिका रही है।