
श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर विहिप द्वारा किया गया कार सेवकों का सम्मान
पिपरिया- विश्व हिंदू परिषद नगर एवं ग्रामीण प्रखंड पिपरिया के तत्वावधान में आनंदकंद भगवान श्री कृष्ण चंद्र का प्राकट्य उत्सव जन्माष्टमी पर्व एवं विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुभाष चौक पर समारोह पूर्वक मनाते हुए नगरवासी कारसेवकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर में निवासरत विहिप के जिला, नगर व ग्रामीण प्रखंड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सन् 1990 एवं सन् 1992 में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन धरा धाम अयोध्या में कार सेवा करने वाले कार्यसेवकों सर्वश्री द्वारका प्रसाद खंडेलवाल, शिवदयाल चौधरी, रमेश चंद्र राय, ज्ञान सिंह ठाकुर, संतोष अग्रवाल, केशव तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश चौहान, बृजगोपाल मल्ल, महेश विश्वकर्मा, रमेश श्रीवास, महेंद्र मेहरा, गरीबदास बाथरे आदि कार सेवकों का विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास पटेल, अजय राज, मदनसिंह पुर्विया,अर्जुन रघुवंशी, अशोक रघुवंशी, देवेंद्र मौर्य, रामजी पुरबिया,सरदार रघुवंशी, राकेश पहलवान, राकेश केवट, पुष्पम राय, गोविंद विश्वकर्मा, गोपाल नामदेव, महेश मालवीय, रोहित राज, सौरभ कुमार, मनीष कोरी सहित उपस्थित अन्य साथियों सहित पुष्पेंद्र भार्गव ने तिलक- अक्षत लगा, माला पहनाकर भगवा गमछा भेंट किया।
उक्त सम्मान समारोह के पूर्व विहिप द्वारा बताया गया कि हिंदू समाज एवं सनातन समाज के मान बिंदुओं की रक्षार्थ श्री कृष्ण जन्माष्टमी 28- 29 अगस्त 1964 को मुंबई के सांदीपनि आश्रम में देश के विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी।
अपने स्थापना काल से ही विश्व हिंदू परिषद देश, धर्म व सनातन मान बिंदुओं की रक्षार्थ काम कर रहा है। लगभग 5 दशक पूर्व से विश्व हिंदू परिषद राम जन्मभूमि मामले में संघर्ष रत था। विहिप व अन्य हिंदूवादी संगठनों ने सन 1990 में प्रतीकात्मक कार सेवा की और सन् 1992 की कार सेवा में भारत माता सहित सनातन समाज के माथे पर लगा कलंक ढहा दिया था।
सन 1964 से विश्व हिंदू परिषद जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्री कृष्ण चंद्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम की पूजन अर्चन कर अपना स्थापना दिवस भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाती रही है।
इस वर्ष 5 अगस्त 2020 को राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला के भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर संपन्न हुई भूमि पूजन विश्व सनातन समाज में हर्ष व्याप्त है। कारसेवकों के सम्मान के पूर्व कारसेवकों सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण चंद्र, भगवान श्री राम जी एवं सुभाष चौक पर स्थित सनातन धर्म ध्वजा व स्तम्भ का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष श्री राम विलास पटेल ने उपस्थित जनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान के मंदिर निर्माण हेतु देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भूमि पूजन कर दी है अब जल्द ही मंदिर का निर्माण होगा। कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री श्री अजय राज ने किया।
वहीं अंत में जिला कार्य अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सकल विश्व सनातन समाज, माननीय कार सेवकों का सदैव आभारी रहेगा जिनके शौर्य के चलते गत सप्ताह देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम लला के भव्य व दिव्य मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। सनातन समाज देश के समस्त देश के सर्वोच्च न्यायालय, कारसेवकों सहित श्री राम मंदिर को लेकर हुए हैं संघर्ष में अपने जीवन का बलिदान देने वाले समस्त बंधुओं सहित रामजन्म भूमि आंदोलन में जप- तप, संकल्प- साधना, धरना- प्रदर्शन में सहयोगी रहे समस्त सनातन समाज का सदैव हृदय से आभारी व ऋणी रहेगा, जिनके सहयोग से जन्म भूमि पर भगवान के मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। समस्त देश वासियों को मंदिर निर्माण की बधाई। अंत में प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जय जय श्री राम, सियापति रामचंद्र की जय, सियावर रामचंद्र की जय के जयकारे गूंजते रहे।