
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीलाल निलंबित, तहसीलदार से उलझना पड़ा मंहगा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने एस.एल. रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिपरिया के निलंबन के आदेश जारी किए है ।
उपरोक्त मामले में जानकारी प्राप्त हुई है की एस एल रघुवंशी ने तहसीलदार बनखेडी के विरूद्ध शिकायत की थी जिसकी जांच पड़ताल में शिकायत झूठी साबित हुई है, इसी मामले में तहसीलदार बनखेडी ने दिनांक 21.03.2024 को हुई घटना की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से गई की थी उक्त शिकायत के विरोध में रघुवंशी ने तत्काल शिकायत सहायक रिटर्निंग अधिकारी पिपरिया से की थी शिकायत की विवेचना में प्रस्तुत वीडियों फुटेज में दिव्यांशु नामदेव तहसीलदार बनखेडी ने रघुवंशी के साथ धक्का मुक्की नही किया जाना पाया गया है, शिकायत में घटना दिनांक का समय लगभग 3 बजे का लेख किया गया है परंतु दिनांक 21.03.2024 के फुटेज में घटना प्रातः 11.00 बजे होना पाया गया उक्त तथ्यों के आधार पर स्पष्ट है कि एस.एल. रघुवंशी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य के दौरान कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये दिव्यांशु नामदेव तहसीलदार बनखेडी के साथ अभद्रता करने तथा उसके पश्चात् उनके द्वारा करित कृत्य को छिपाने हेतु कूटरचना करते हुए शिकायत की गई है ।
अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) संतोष तिवारी ने बताया गया है की एस. एल. रघुवंशी अपने शासकीय कर्तव्यों की अनदेखी की गई तथा उनका यह कृत्य अत्यंत गंभीर प्रकृति की होकर शिकायत मिथ्या एवं अप्रमाणित पाई जाने से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम द्वारा रघुवंशी को निलंबित किये जाने की अनुशंसा कर निलंबन की कार्रवाई की गई है ।
निलंबन अवधि में एस.एल. रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिपरिया जिला नर्मदापुरम का मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम नियत रहेगा तथा उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।