
ग्राम पंचायत बाँसखेड़ा मनरेगा तालाब निमार्ण में गबन सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,उपयंत्री पर मामला दर्ज
पिपरिया। ग्राम पंचायत बाँसखेड़ा में तालाब निर्माण की राशि गबन करने की शिकायत की जांच जर वाद महेश बैरागई खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत ने स्टेशन रोड थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया हैं। मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण कार्य हेतु ग्राम पंचायत बाँसखेड़ा को राशि 57 लाख 90 हजार रुपये भुगतान किए जाने के बाद भी दिनांक 05/03/2020 से 02/07/2020 तक तालाब निर्माण कार्य नही किया गया। जिसकी राशि के गबन करने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है ।
रिपोर्ट के आधार पर आरोपी प्रधान प्रशासकीय समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत बाँसखेड़ा ,सचिव,रोजगार सहायक एवं उपयंत्री जनपद पंचायत पिपरिया के खिलाफ मामले मे धारा 409,420 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत दर्ज कर संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है।