
स्वतंत्रता दिवस पर क्षत्रिय राजपूत समाज करेगा रक्तदान
पिपरिया/ क्षत्रिय राजपूत समाज पिपरिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनाँक 15 अगस्त 2020 दिन शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक समिति से वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गत माह में सम्पन्न हुई ऑन लाइन पेंटिग प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतियोगियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
पंचतारा पैलेस पचमढ़ी रोड़ में आयोजित इस शिविर में समाज के युवाओं से अपील की गई है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पंजीयन कराए व अपनी स्वीकृति प्रदान करें । शिविर में लगभग 51 लोगों द्वारा रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है जिसमें मातृशक्ति से भी रक्तदान की अपेक्षा है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विनोद राजपूत, देवेश तोमर,उदय सिंह राजपूत,साहब सिंह राठौर,व्ही एन एस चौहान, किशोर सिंह राजपूत,आनंदप्रताप सिंह, चौहान,श्रवण राजपूत,नमन ठाकुर लोगों से सम्पर्क कर रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे है।