
सीमेंट रोड पर गिरा पेड़, कार का बोनट आया चपेट में, जनहानि टली
ब्रेकिंग
पिपरिया। सीमेंट रोड पर मंगलवार दोपहर सड़क किनारे लगा एक बड़ा पुराना पेड़ अचानक भरभरा कर सड़क पर जा गिरा। पेड़ की चपेट में एक कार का बोनट आ गया लेकिन किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।बीती रात से हो रही लगातार रिमझिम बारिश के चलते पुराने पेड़ ने अपनी जगह छोड़ दी और अति व्यस्त सीमेंट रोड सड़क पर गिर गया।पेड़ गिरने से अफरा तफरी का माहौल रहा ।कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन बंद रहा पेड़ के हटने के बाद आवागमन सुचारू हो सका।