
संक्रमण खतरा बरकरार आज मिले तीन नए संक्रमित मरीज
बिग ब्रेकिंग
पिपरिया। कोरोना संक्रमण का खतरा विधानसभा में पूरी तरह टला नही है। पिछले दिनों संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई लेकिन फिर से पॉजिटिव मरीज सामने आने लगे हैं। मंगलवार को दो नगर एवं एक ग्रामीण अंचल में एक साथ 3 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन सतर्क हो गया है। एसड़ीएम नितिन टाले के अनुसार मंगलवार को भगत सिंह वार्ड कस्तूरबा वार्ड एवं रामपुर गांव में तीन केस पॉजिटिव चिंतित हुए हैं। इसमें एक महिला पॉजिटिव भी शामिल है। सभी की उम्र 40 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। आज की स्तिथि में विधानसभा में कुल एक्टिव केस की संख्या 15 है। इसमें सतना और भोपाल में भर्ती 2 मरीज जल्द ही नेगेटिव होने की स्थिति में है। उधर मटकुली में सोमवार को चिन्हित हुए पॉजिटिव मरीज को लेने गए स्वस्थ टीम को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। डायल हंड्रेड के पहुंचने पर पॉजिटिव मरीज के परिजन मरीज को शिफ्ट कराने के लिए बमुश्किल सहमत हुए। कोरोना संक्रमण से नागरिकों को जागरूक होना जरूरी है लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं करने में लापरवाही बरत रहे हैं। यह समाज परिवार के लिए ही दुखदाई है। देखा जाए तो संक्रमित होने के बाद भी सीमित अवधि के उपचार में मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट रहे हैं। स्तिथि थोड़े से सद्प्रयास और जागरूकता से नियंत्रण में हो रही है यह नगर के लिए बेहतर है।