
पचमढ़ी कांग्रेस ने 9 अगस्त को मनाया आदिवासी दिवस
पिपरिया,पचमढी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद कर स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए इस आंदोलन को नई दिशा एवं शक्ति प्रदान की थी जिसमें देश के असंख्य लोगों के साथ साथ आदिवासी समाज द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया था। पचमढी कांग्रेस ने इस दिवस को आदिवासी दिवस के रूप में मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार के निर्देशानुसार पचमढ़ी मंडलम कांग्रेस कमेटी ने दिवस मनाया महात्मा गांधी के चित्र पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरधर राठी द्वारा माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी अनीस खान गिरधर राठी यूनुस अंसारी पार्षद गोपाल दास काबरा, प्रशांत सिहोते, हुजैफा बोहरा, श्रीमती सल्लाम ने आदिवासी दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए । मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नफीस खान, महिलाकांग्रेस अध्यक्ष आरती शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किये। सेवादल अध्यक्ष सोभराज श्रीवास एन एस यूआई अध्यक्ष शिवम जायसवाल सिद्धार्थ जायसवाल साजिद खान शंकर खटीक सुनील शुक्ला साजिद खान दीप नारायण साहू नीरज काबरा तरुण यादव नितिन कनौजिया राहिला खान सादिक खान आबिद खान अलीम खान शक्ति रंजन गुप्ता गया चौधरी शंकर खटीक सोमनाथ गुप्ता एवं कांग्रेस के समस्त संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कमेटी के अध्यक्ष नफीस खान के अनुसार पर 15 अगस्त पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आदिवासी नेता छावनी परिषद की पार्षद श्रीमती सरिता सलाम एवं दयाराम चौधरी की अध्यक्षता एवं मुख्यातिथि के रूप ध्वजारोहण किया जायेगा।