
पचमढ़ी छावनी परिषद पचमढ़ी ने किया पौधरोपण
पचमढी। छावनी परिषद ने पर्यावरण सुरक्षा अभियान के पौधरोपण किया।
छावनी अध्यक्ष आर्मी एजुकेशन कोर्स कमांडेंट हरीश गर्ग एवं छावनी अधिशासी अखिलेश बिहारी दास के नेतृत्व में पिपरिया रोड हनुमान मंदिर के पास पौधरोपण किया गया।आंवला जामुन गुलमोहर महुआ करंजी आदि पौधों रोपे गए।का वृक्षारोपण किया गया वही पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। नगर के 101 वर्षीय मोतीलाल जैन संतोष कुमार जैन पूर्व उपाध्यक्ष घनश्याम दास महेश्वरी अनीश खान,पंकज जयसवाल सब इंजीनियर आर पी आचार्य आदि ने पौधरोपण किया। वृक्षारोपण किया। पौधों पर ट्री गार्ड लगाए वही नाम पट्टिका भी लगाई ताकि पौधों की रक्षा हो और स्मृतियां बनी रहे।