
भोपाल में भर्ती 85 वर्षीय कोरोना पीड़ित बुजुर्ग का निधन,नगर में संक्रमण से मौत का पहला मामला
- पिपरिया। कोविड 19 संक्रमण की चपेट में आने से शनिवार शाम भोपाल हमीदिया में भर्ती कस्तूरबा वार्ड निवासी 85 साल के बुजुर्ग का निधन हो गया। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया कि बुजुर्ग का स्थानीय फीवर क्लिनिक में कोरोना टेस्ट हुआ था रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी। बुजुर्ग की स्तिथि क्रिटिकल होने पर हमीदिया में शिफ्ट कराया गया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग का निधन हो गया। कोरोना से मौत का यह पहला मामला है जबकि अधिकांश संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है।