
कोविड सेंटर में सुबह लग रही व्यामशाला, मरीज हो रहे फिट
पिपरिया। कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों को उपचार के साथ योग व्यायाम भी कराया जा रहा है। सेंटर में भर्ती मरीजों को सुबह सेंटर परिसर में ही टेक्नीशियन हल्का फुल्का व्यायाम भी करा रहे। बीएमओ डॉक्टर अरविंद अग्रवाल के निर्देश पर केयर सेंटर के फीवर क्लीनिक के तकनीशियन योगेंद्र दुबे मरीजो को ताली बजाकर हाथ पैरों को अप एंड डाउन करवाते हैं ताकि उनकी शारीरिक अंगों की एक्टिव नेस बनी रहे। उनका इम्यून सिस्टम बेहतर रहे।ताकि वह संक्रमण को हराकर जल्द स्वस्थ हो सके। इस व्यायाम में पेशेंट भी अपने आप को फ्रेश महसूस कर रहे हैं। पेशेंट को डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी उन्हें मानसिक रूप से भी मजबूत कर रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण को लेकर मानसिक रूप से वे मजबूत रहे।