तीसरी नाव के नीचे दवा था दूसरे लापता युवक का शव,डाइवर्स ने बरामद किए दोनों शव

पिपरिया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पिकनिक मनाने गए दो युवकों के चंपक झील में नाव पलट जाने से डूबने से मौत हो गई। डेली ब्लास्ट ने सबसे पहले जाहिर कर दिया था चंपक झील में 13 युवक तीन नाव में सवार होकर वोटिंग कर रहे थे। यह तथ्य मंगलवार सुबह 7:30 बजे भोपाल से आए डायवर्स ने सही साबित कर दिया। डाइवोर्स ने लापता दूसरे युवक विकास यादव का शव जो तीसरे नाव के नीचे दबा था उसे नाव सहित निकालने में सफलता अर्जित की। टीआई प्रवीण कुमरे ने पुष्टि की है 3 नाव और दो शव मंगलवार को झील से रिकवर कर लिए गए हैं। आपको बता दें लॉकडाउन के बीच बिना अनुमति झील में वोटिंग की जा रही थी उसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ने पर यह हादसा हो गया था। दूसरा शव बरामद होने के बाद नगर में शोक का माहौल है एसडीएम नितिन टाले एसडीओपी शिवेंदु जोशी तहसीलदार राजेश बोरासी सहित,एसआई महेश टांडेकर,यादव स्थानीय युवाओ, पुलिस अमले एनडीआरएफ के विशेष डायवर्स गोताखोरों का इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम योगदान रहा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129