
20 घंटे बाद भी झील में नही मिले शव,भोपाल से आ रहे गोताखोर
डेली ब्लास्ट,पिपरिया
हिल स्टेशन पचमढ़ी की चंपक झील में वोटिंग के दौरान नाव पलटने से झील में समाए दो नवयुवकों का शव 20 घंटे बाद भी नही मिला है। पिपरिया,सांडिया नर्मदा क्षेत्र के गोताखोर लगातार नदी में सर्चिंग कर रहे है लेकिन पानी की गहराई करीब 40 फीट होने से गोताखोर पानी के तल तक नही पहुंच पा रहे है। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हुए इस हादसे के बाद एसडीएम नितिन टाले,एसडीओपी शिवेंदू जोशी, तहसीलदार राजेश बोरासी अधीनस्थ स्टॉफ के साथ रात भर झील में चल रहे रेस्क्यू की मॉनिटरिंग में लगे रहे। गौर तलब हो कि पिकनिक मनाने करीब एक दर्जन नवयुवक झील किनारे जंगल में गए थे। लॉक डाउन में वोटिंग7 बंद होने के बावजूद युवकों ने बिना अनुमति के वोटिंग के लिए नाव खोली और गहरे पानी में मनोरंजन करने पहुंच गए उसी बीच नाव पलटने से हादसे का शिकार हो गए। तहसीलदार ने बताया कि हादसे वाले झील क्षेत्र में पानी की गहराई करीब 40 फीट बताई जा रही है लोकल के गोताखोर गहराई के तल तक नही पहुंच पा रहे आक्सीजन नही मिलने से पानी में उनकी सांस देर तक नही रुक पा रही। एसडीएम ने भोपाल के विशेषज्ञ गोताखोर दल को बुलाया है वे आक्सीजन सिलेंडर के साथ झील में उतर कर सर्चिंग करेंग उसके बाद ही लापता युवकों के मिलने की संभवना है। भोपाल से स्पेशल गोताखोर दल एक घंटे पहले रवाना हो चुका है। टीआई प्रवीण कुमरे,एसआई महेश तांडेकर सहित लोकल के नवयुवक दिन रात झील में चल रहे रेस्क्यू मे शामिल है।