
गोडी घोघरा में दो लोगों का मर्डर । ग्राम में दहशत का माहौल
प्रमोद सोनी
आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोडी घोघरा में हिडली रोड स्थित एक खेत में एक युवक युवती का धारदार हतियार से मर्डर कर दिया है घटनास्थल पर आठनेर पुलिस पहुंच चुकी है ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमलाल अहाके ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव के पास स्थित एक खेत में युवक-युवती के शव खेत में पड़ी हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है
युवक का नाम इंद्रदेव झोड बताया जा रहा है।