
कॉलेज पीजी, यूजी छात्रों को नही मिली स्कॉलर,अभाविप ने सौपा ज्ञापन
पिपरिया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत चादर छात्राओं शिक्षण सत्र समापन के बावजूद स्कॉलर राशि नही मिली है। ABVP इकाई पिपरिया ने उच्च शिक्षा विभाग के नाम शुक्रवार को ज्ञापन देकर विद्यार्थियों की परेशानी के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जुलाई माह बीत चुका है अब तक विद्यार्थियों के बैंक खातों में स्कॉलर राशि नही डाली गई है। विद्यार्थी स्कॉलर राशि से ही अपनी आवश्यक शैक्षणिक जरूरते पूरी करते है राशि नही मिलने से वे परेशान है। ज्ञापन कॉलेज प्रबंधन को देकर उच्चाधिकारियो को प्रतिलिपि भेजी गई है।
इस मौके पर
जिला प्रमुख- सचिन गंगेले
नगर अध्यक्ष- किशन चौबे
नगर मंत्री -राज श्रीवास
तहसील संयोजक -धीरज केवट दिव्या केवट उपस्थित रहे।