
मनोज वाधवा फैंस ग्रुप ने स्वास्थ्य विभाग को किया सम्मान
अमला- डी.एक्स. जिम के संचालक दुर्गेश पाटिल के समाज सेवा के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लॉक डाउन में 108 ओर जननाी अम्बुलेंस चालक जिन्होंने कोविड 19 में भी अपनी सेवा दी ,उसको देखते हुए वाधवा फैस ओर डी.एक्स जिम सुषमा महिला जन कल्याण एवं बालविकास शिक्षण समिति ओर उत्तीसट भारत मंडल के सहयोग से उनको कोरोना वारीयर से सम्मानित किया गया व सम्मान स्वरुप उनको फल की टोकरी व कोरोना वॉरिअर के प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया!!!
एवं शासकीय अस्पताल में कार्यरत प्राइवेट सफाई कर्मचारी का भी फल की टोकरी देकर व कोरोना वारियर का प्रणाम पत्र देकर सम्मानीत किया गया !!!
यहाँ कार्यक्रम वाधवा फैस व डी.एक्स जिम व सुषमा महिला जन कल्याण एवं बालविकास शिक्षण समिति ओर उत्तीसट भारत मंडल आमला द्वारा दिनाँक 31जुलाई 2020 को पर कोरोना योद्धाओ और मास्क से सम्मानित किया ex.वायु सेना व बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत फिटनस गुरु श्री मनोज वाधवा एवं डी एक्स जिम के संचालक दुर्गेश पाटिल व आराधना मालवी व प्रतिभा ठाकुर के हाथो इन सभी का सम्मान किया!!! इस कार्यक्रम में पिंकी ठाकुर,नरेश भावसार,डॉ पुंडे,पंकज पांडे ने कहा आप सभी की सम्मानित उपस्थिति व सहयोग से सभी ने मानव सेवा का परिचय दिया जिसके हम हमेशा आभारी रहेंगे!!!