अज्ञात कारणों के चलते 23 वर्षीय युवक ने सरदार वार्ड के एक मकान में लगाई फांसी_ हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ बुधवार दोपहर को सरदार वार्ड में निवासरत एक 23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मोहरी कला का निवासी है जो कि अपने दोस्त के साथ सरदार वार्ड में निवास करता था पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना की जा रही है परिजनों के द्वारा शव को शासकीय अस्पताल लाया गया है डॉक्टर की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया है, युवक का नाम सुनील आम्रवंशी पिता रोशन लाल आम्रवंशी है युवक की उम्र 23 वर्ष बताई गई है जो कि मोहारी कला का निवासी है और सरदार वार्ड में किराए के मकान में रहता था मामले को लेकर मर्ग कायम कर लिया गया है विवेचना जारी है ।