
जीप और मोटर साइकिल दुर्घटना में पिता की मौत बेटा घायल
पिपरिया- शोभापुर रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को जीप बाइक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई वही एक गम्भीर घायल हो गया। मंगलवारा थाना स्टाफ ने मौके पर पहुच घायलों को अस्पताल शिफ्ट कराया। एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
एसआई रूपलालउइके के अनुसार। पुलिस टीम ने 100 डायल की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहाँ उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल बारे लाल 55 साल निवासी जमुुनिया की मौत हो गई वही उसका
19 वर्षीय बेटा प्रेमशंकर गम्भीर घायल हो गया।मंगलवारा थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ। माामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय निवासी एडवोकेट धनराज यादव एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि इस रोड पर रोजाना बड़े बड़े वाहन मेन रोड पर खड़े रहते है जिससे आने जाने वाले वाहन चालकों को सामने से आने वाली गाड़िया दिख नही पाती है।ओर हादसा हो जाता है, इसके कारण ओर हादसे और बढ़ने की संभावना है हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन प्रशासन ने आजतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए।