
विधायक और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के परिवार के 2 सदस्य सहित 6 कोरोना पॉजिटिव निकले
डेली ब्लास्ट कोरोना ब्रेकिंग
पिपरिया। नगर में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है सोमवार को विधायक ठाकुरदास नागवंशी सहित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के परिवार के 2 सदस्यों सहित करीब आधा दर्जन कोरोना संक्रमित होने से हड़कम्प मच गया। बिधायक संक्रमित होने के बाद स्वयं असज आकर सोशल मीडिया पर सन्देश डाला और उनके सम्पर्क मे आये लोगो को सचेत किया। तीन अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव भी सोमवार को पॉज़िटिव रही। पूर्व पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन उनके परिवार के दो सदस्य संक्रमित आये है। इलाकों मे प्रशासनिक अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन तैयार कर आसपास के लोगों का कोरोना टेस्ट कराया है। तहसीलदार राजेश बोरासी ने बताया सोमवार को कोरोना टेस्ट संख्या 6 पोसिटिव रही अब तक करीब 23 कोरोना पॉजिटिव चिन्हित हो चुके हैं। बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने बताया फीवर क्लीनिक में लगातार टेस्ट जारी है। सोमवार को पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के परिवार के दो सदस्य की पहली कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके अलावा नगर से सटे बीजंनवाड़ा एवं अन्य स्थानों से 3 पॉजिटव टेस्ट निकले है।