
रेलवे ट्रैक पर झगड़ते दो युवक इंजन से टकराए मौत।
डेली ब्लास्ट बिग ब्रेकिंग
पिपरिय। इतवारा बाजार रेलवे गेट और स्टेशन के बीच रेल पटरी पर आपस में झगड़ते दो युवक पटना पुणे रेल इंजन से टकराकर मौत का शिकार हो गए। जीआरपी सहायक निरीक्षक आरडी गौतम ने बताया इंजन चालक के मेंमो पर मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू कर दी है। इंजन चालक के अनुसार रेलवे ट्रैक पर दोनों युवक आपस में एक दूसरे को मार पीट रहे थे हॉर्न देकर उन्हें सचेत किया गया लेकिन दोनो इंजन से टकराकर पटरी के बाहर जाकर गिर गए। दुर्घटना में दोनों युवकों के सिर सीमेंट कंक्रीट से टकराने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई थी लेकिन एक मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला है उसमें राकेश पिता मानसिंह हरदा छपा है ।अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों में से एक पिपरिया टोला में रहता है वही दूसरा साले चौका निवासी बताया जा रहा है।लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार पांच लड़के रेलपटरी के आसपास देखे गए थे। दो रेल पटरी पर आपस में झगड़ रहे थे। उसी दौरान इंजन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए दोनो की मौत हो गई।