
आंधी बारिश में हाइवे पर गिरे दर्जनों पेड़, एक वाहन क्षतिग्रस्त जनहानि टली, वाहनो का लगा जाम
डेली ब्लास्ट ब्रेकिंग
पिपरिया
शुक्रवार शाम तेज आंधी और बारिश के बीच हाईवे नम्बर 19 झिरपा मटकुली मार्ग सहित मटकुली में दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए। पेड़ गिरने से एक पिकअप वाहन चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया वही जनहानि टल गई। पानी हवा के कारण करीब 5 किलोमीटर का रास्ता जाम हो गया आवागमन प्रभावित रहा। पिपरिया पचमढी और झिरपा मटकुली हाइवे पर काफी संख्या में तेज हवा से पेड़ गिरने से यह घटना हुई।