
भारतीय मजदूर संघ ने 65 वां स्थापना दिवस मनाया।।
आमला।। भारतीय मजदूर संघ (BMS) का 65 वा स्थापना आमला शाखा में मनाया गया, बीएमएस के सचिव पवन मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, यह अवसर है उन सिद्दांतों एवं मूल्यों को स्मरण करने का जिन के आधार पर राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना पूज्य लोकमान्य तिलक की 99वीं जयन्ती के अवसर पर, देश के अन्यान्य प्रान्तों से आये हुए 35 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 23 जुलाई 1955 को भोपाल में एक अखिल भारतीय केन्द्रीय कामगार संगठन के रूप में की थी. यह जीवन मूल्यों के आधार पर गै़र–राजनैतिक और वैचारिक दृष्टि से प्रखर राष्ट्रवादी, स्वायत और स्वयंशासी संगठन है. संघ के अध्यक्ष एस के मिश्रा, संरक्षक रामप्रसाद पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने इस संगठन पर जो विश्वास व्यक्त किया है , संगठन उन अपेक्षाओं को पूर्ण करने हेतु संकल्पबद्ध है .आइये इस स्थापना दिवस पर हम सभी “एकता में ही शक्ति है ” उक्ति को चरितार्थ करते हुए अपने संघर्षों में विजयी हों, कार्यक्रम में
भारतीय मजदूर संघ आमला शाखा के सचिव श्री पवन मिश्रा. अध्यक्ष श्री एस. के. मिश्रा.,कोषाध्यक्ष श्री रामेश्वर सराटकर, संरक्षक श्री रामप्रसाद पवांर, एस. के झां,एस डी पटले,प्रकाश डाफने,झांम सिंह ठाकुर, पुरुषोत्तम माछीवाल, रामरतन जौजारे, अन्तप्रसाद जैसवाल, ईटु राम, अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों भी उपस्थित थे, रामदयाल साहू, लालू पवांर, आदि रेल्वे कर्मचारी संघ आमला शाखा ।