
शिक्षकों ने कहा कोरोना योद्धा घोषित करो,एसडीएम को सौंपा संयुक्तमोर्चा शिक्षक संघ ने ज्ञापन
डेली ब्लास्ट,पिपरिया
कोरोना महामारी के बीच कंटेन्मेंट जोन में डियूटी करने से संक्रमण की आशंका को लेकर शिक्षक परिवार और स्वयं के जीवन के प्रति चिंतित है इसके अलावा शिक्षकों को गैर शिक्षकी कार्य में लगाने को लेकर भी परेशान है। बिंदुओं को लेकर संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ ब्लॉक एवं तहसील के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा शिक्षक संघ की मांग है कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य करने और कोरोना संक्रमण के बीच कंटन्मेट जोन में काम करने पर कोरोना योद्धा घोषित किया जाए। शिक्षकों का बीमा कराया जाए कंटेंमेंट जोन से शाला जाकर पढा़ई करने पर संक्रमण फैलने की आशंका है इसे ध्यान में रखकर आदेश जारी किए जाए। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षको को शिक्षण के अलावा ढेर सारे कार्यादेश गाहे बगाहे शासन जारी कर देता है इस पर अंकुश लगना चाहिए। आदेश की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने, राशन वितरण के लिए खाद्य दुकानों पर डियूटी नही लगाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से रखी गई है। मांगे नही मानने पर संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।