
कोरोना संक्रमण रोकने सैनेटाइजेशन शुरु,विधायक किया शुभारंभ
पिपरिया।
नगर में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और मरीजों की संख्या बढऩे पर लॉक डाउन की तरह नगरपालिका ने शुक्रवार से सैनेटाइजन शुरु किया। विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने हथवास ग्राम पंचायत पहुंच सैनेटाइजेशन कर लोगों को कोरोना से बचने मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया। इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी शिवेदू जोशी, तहसीलदार राजेश बोरासी आदि उपस्थित रहे। सीएमओ विनोद प्रजापति ने बताया कि हथवास में एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित निकले है गांव सहित ग्राम पंचायत,सरकारी भवना मकानों को सैनेटाइज किया जाएगा इसके बाद शहर के 21 वार्डो में नपा की स्प्रे मशीन से सैनेटाजेशन होगा। जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, अनिल साहू सहित प्रशासनिक अमले ने इस दौरान आरएनए स्थित क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया।